सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ में सोनाक्षी सिन्हा और अरबाज खान नजर आएंगे। इस फिल्म में किच्चा सुदीप विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। दबंग 3 का निर्देशन प्रभु देवा कर रहे हैं। दबंग 20 दिसंबर को रिलीज़ होगी। दबंग के इस तीसरे पार्ट को और भी दमदार बनाने के लिए सलमान रात दिन एक कर रहे हैं। फिल्म में चुलबुल पांडे के किरदार को निभाने के अलावा इस बार सलमान फिल्म के सह निर्माता भी है।
कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप फिल्म दबंग 3 में विलेन की भूमिका में दिखाई देंगे। इस फिल्म के साथ ही वे पहली बार सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम करने जा रहे हैं। किच्चा फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म पहलवान के प्रमोशन्स में भी जुटे हैं। इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान दबंग के बारे में बात करते हुए सुदीप ने बताया की एक फाइट सीन का दौरान वे सलमान को हिट नहीं कर पाए थे। उन्होंने कहा मुझे एक सीन के दौरान उनके सीने में किक मारना था लेकिन वो मेरे लिए बहुत मुश्किल था।
उन्होंने कहा की,’ एक समय पर मुझे यह बहुत मुश्किल लगा क्योंकि इस सीन के समय जब मुझे सलमान खान की छाती पर तेज से लात मारने को कहा गया तो मैंने कोशिश की लेकिन मैं ये नहीं कर पाया। इसके बाद प्रभु सर मेरे पास आए और उन्होंने मुझे वो सीन दिखाया हालांकि उस समय उन्होंने कुछ कहा नहीं था। सलमान ने मुझसे कहा था- दोस्त मुझे किक मारो। लेकिन मैं उनकी बेहद इज्जत करता हूं और मैं उन्हें लात नहीं मार पाया। फिर हमने उस सीन को थोड़ा दूसरे अंदाज़ में किया क्योंकि मैं फेल हो गया था।आपके मन मैं किसी के लिए जब सम्मान होता है तो आप ऐसा नहीं कर सकते।’
शूटिंग के पहले दिन की बात करते हुए सुदीप ने बताया, ‘पहले दिन जब मैं सेट पर गया तो मैंने प्रभु सर को कहा कि मुझे हिंदी में ज्यादा लाइन्स मत दीजिए। मैं हमेशा सलमान की फिल्मों को देखता था अब अचानक से मैं उनके साथ काम कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं सलमान को दूर से देखने का ही आदी था और उनके साथ काम करना एक बेहद अद्भुत अनुभव है। उन्होंने सलमान की तारीफ करते हुए कहा कि उनका गोल्डन हार्ट है और वे एक बेहतरीन इंसान हैं।
© 2014-2018 - StarsOfBollywood.com. Powered by V2Technosys.