बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान फिल्म में जब शर्ट उतारते हैं तो फैन्स की सीटियों और तालियों की गड़गड़ाहट से सिनेमाघर गूंज उठता है। दबंग खान अब तक ढेरों एक्शन फिल्में कर चुके हैं और अधिकतर फिल्मों में उन्होंने अपने एक्शन सीन्स खुद किए हैं। सलमान खान इन दिनों फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में दबंग 3 के सेट से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
इस वीडियो में अपने आप को हंटर मारते नजर आ रहे हैं। सलमान को ऐसा करता देख कोई भी हैरान हो जाएगा, साथ ही लोगों के मन में इस चीज को लेकर कई सवाल भी उठेंगे। भाईजान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो में सलमान खान खुद को चाबुक मार कर पैसे मांगने वालों से बातें करते नजर आ रहे हैं। सलमान पहले उन्हें खुद को कोड़े मारते हुए देखते हैं और फिर उनसे कोड़ा लेकर वह खुद भी वैसे करने की कोशिश करते हैं। सलमान पूछते हैं कि ये आवाज कैसे आती हैं। इस पर खुद को कोड़े मारकर पैसे मांगने वाला बताता है कि कि कोड़े की टिप पर जो चीज बंधी हुई है उससे आवाज आती है। कुछ देर चीजों को समझने के बाद सलमान फिर कोशिश करते हैं। इस बार दबंग खान थोड़ी ज्यादा तेजी से खुद को कोड़ा मारते हैं। इस बार वह ज्यादा जोर से खुद को कोड़े मारते हैं और बिलकुल वैसा ही सीन बन जाता है जैसा मांगने वाले करते हैं। सलमान के इस तरह खुद को कोड़े मारते हुए देख कर आस पास खड़ी पूरी भीड़ जोर से तालियां बजाती है। सलमान खान मांगने वालों के साथ तस्वीर खिंचवाते हैं और इसके बाद वह सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हैं।
इस हैरान कर देने वाले वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा, “दर्द को महसूस करने और साझा करने में खुशी होती है। लेकिन बच्चा पार्टी आप लोग इसको अपने आप पर बिल्कुल भी ट्राई मत करना।”
© 2014-2018 - StarsOfBollywood.com. Powered by V2Technosys.