हाल में डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने अपनी आने वाली फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। इस फिल्म में उन्होंने सलमान खान और आलिया भट्ट को कास्ट किया था। फैन्स काफी समय से इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थे और भंसाली ने तो इस फिल्म का प्री-प्रॉडक्शन शुरू भी कर दिया था।
एक रिपोर्ट के मुताबिक खुद भंसाली ने ही इस फिल्म को नहीं बनाने का फैसला किया है। हालांकि इसके प्री-प्रॉडक्शन में काफी खर्चा हो गया है जिसमें क्रू की सैलरी और इंडिया और यूएस का लोकेशन चार्ज शामिल है।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि भंसाली ने महबूब स्टूडियो भी बुक कर लिया था जिसका खर्चा करोड़ों में आया था। इसके अलावा आलिया भट्ट को भी साइनिंग अमाउंट पे कर दिया गया था और उन्होंने एक गाने की शूटिंग की तैयारी भी शुरू कर दी थी। लेकिन बाद में फिल्म के बंद होने की घोषणा के बाद सेट को भी हटाने को कहा जा चुका है।
© 2014-2018 - StarsOfBollywood.com. Powered by V2Technosys.