आपको वो महिला तो याद ही होगी जिसका वीडियो कुछ समय पहले एक रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म से वायरल हुआ था। ये महिला लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा’ गाकर भीख मांग रही थी। वहीं किसी शख्स ने इस महिला का गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया तो इसकी किस्मत ही बदल गई। इस महिला का पहले मेकओवर हुआ और अब मेकओवर के बाद रानू के लिए बॉलीवुड ऑफर्स की लाइन लग गयी है।
My God lata DidiHappy Raksha Bandhan from Ranu Didi#krishaandaszubu
Gepostet von BarpetaTown The place of peace am Montag, 12. August 2019
इस महिला का नाम रानू मंडल है, रानू का हाल ही में एक और वीडियो वायरल हुआ है और एक बार फिर ये वीडियो देखकर आप हैरान रह जाएंगे। हिमेश रेशमिया ने अपनी अपकमिंग फिल्म में रानू मंडल को गाने का ये मौका दिया है। उनकी नई फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर आ रही है। इसी में रानू मंडल ने तेरी मेरी कहानी नाम का गाया है।
This is Ranu Mandal Who got lots of blessings from this pageNow she has been recognisedThank al of you for sharing her videoHer viral video which made her famous on 28 julyhttps://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2352410721710318&id=1677044835913580#krishaandaszubu
Gepostet von BarpetaTown The place of peace am Donnerstag, 22. August 2019
इस वीडियो में रानू अपनी मैजिकल आवाज में नया गाना गाती दिखाई दे रही हैं। वहीं पास खड़े हिमेश उनका ये गाना सुनकर मुग्ध हुए जा रहे हैं। रानू, हिमेश को अपना गाना इंजॉय करते देख मुस्कुराती नजर आ रही हैं। हिमेश ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि ‘तेरी मेरी कहानी’ नाम से ये गाना उनकी आने वाली फिल्म ‘हैप्पी हार्डी और हीर’ से है। जिसे उन्होंने रानू के साथ रिकॉर्ड किया है। यहां देखें रानू का वीडियो-
इसके अलावा रानू रियलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर’ नाम के एक नए शो में नजर आने वाली हैं। बताया जा रहा है कि रानू, आने वाले इस सिंगिंग रिएलिटी शो में हिमेश और जजेस के साथ शो में भाग ले रहे बच्चों से भी मुलाकात करेंगी।
© 2014-2018 - StarsOfBollywood.com. Powered by V2Technosys.