बॉलीवुड की नौटंकी क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत आज कल हर रोज चर्चा में बनी रहती हैं. कुछ दिन पहले उनकी सीक्रेट शादी की खबरों ने खूब सोशल मीडिया पे खूब धूम मचाई. इसके बाद राखी का एक गाना रिलीज हुआ, वहीं राखी का कहना है कि उन्हें एक ट्रांसपेरेंट ड्रेस की वजह से सोशल मीडिया पर भद्दी-भद्दी बातें सुनाई जा रही हैं. इस बात से वो बेहद दुखी हैं. राखी सावंत ने खुलेआम ये कह डाला है कि वो इस बात से बुरी तरह निराश हैं कि उनके पति उन्हें नहीं समझते हैं.
दरअसल, हाल ही में राखी सावंत का गाना ‘छप्पन छुरी’ लॉन्च हुआ है. इस गाने के लॉन्च इवेंट पर राखी ने एक गोल्डन रंग का शिमरी गाउन पहना था. ये गाउन ट्रांसपेरेंट था. एक रिपोर्ट के मुताबिक इवेंट में राखी ने छप्पन छुरी पर डांस भी किया. इस इवेंट का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. ट्रोल होने के बाद राखी ने एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में राखी रोती हुई नजर आ रही है.
© 2014-2018 - StarsOfBollywood.com. Powered by V2Technosys.