रक्षाबंधन भाई-बहन के बीच के अनूठे प्यार, तकरार, हंसी जैसे यादगार पलों के जश्न का प्रतीक होता है। भाई-बहन का ये प्यार भरा त्योहार पूरे देश में मनाया जाता है। इस साल 15 अगस्त को है राखी का ये त्यौहार। ये वो दिन है जिसका इंतजार हर भाई और बहन साल भर करते हैं। बहने अपने भाई की कलाई पर खूबसूरत राखी बांधती है और भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वादा करता है। इस खास मौके पर अगर रक्षाबंधन वाले गाने ना बजे तब राखी का मज़ा अधूरा सा लगता है। तो चलिए नज़र डालते हैं उन राखी के गानों पर जो सालों से बॉलीवुड में सुपर हिट रहें हैं. . .
बहना ने भाई की कलाई पे रेशम की डोरी
राखी धांगों का त्योहार
मेरी बहना ये राखी की लाज…
भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना – छोटी बहन..
मेरी राखी का मतलब है प्यार भइया..
फूलों का तारों का – हरे रामा हरे कृष्णा
© 2014-2018 - StarsOfBollywood.com. Powered by V2Technosys.