बंगाली टीवी शो भोजो गोविन्दो से पॉपुलर हुई मॉडल और बंगाली टीवी एक्ट्रेस जूही सेनगुप्ता के साथ हाल ही में कुछ ऐसा हुआ, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। जूही ने अपने फेसबुक पेज पर इस घटना की जानकारी दी।
Ei amadaer safety?? Ei amader kolkata ??? Ruby Bharat Petroleum Communication Limited
Gepostet von Juhi Sengupta am Samstag, 24. August 2019
जूही ने बताया कि कोलकाता में एक पेट्रोल पंप पर स्टाफ मेंबर्स ने उनके साथ बदतमीजी की। एक्ट्रेस ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके बाद पुलिस ने कर्मचारी का हिरासत में लिया है।
Gepostet von Juhi Sengupta am Sonntag, 25. August 2019
उन्होंने घटना के बारे में बताया कि वे कार में पेट्रोल डलवाने केलिए पेट्रोल पंप गई। इस दौरान उनके पैरेंट्स भी उनके साथ थे। उन्होंने कहा कि हमने स्टाफ को 1500 रुपए का पेट्रोल भरने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने 3000 रुपए का पेट्रोल डाल दिया। जब हमने उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों कि, तो पंप का स्टाफ हमारे साथ बदतमीजी करने लगा। अचानक उनमें से एक ने हमारी कार की चाबी छीन ली।
जूही ने आगे बताया कि वे बुजूर्ग थे। जब मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने मुझे भी धक्का दे दिया। इससे मेरे हाथ में खरोंचे आ गई, लेकिन मेरे माता-पिता को जिस चीज से गुजरना पड़ा, उसके सामने ये चोट कुछ भी नहीं है। बाद में जूही ने कस्बा पुलिस स्टेशन में जनरल डायरी दर्ज करवाई। उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने महेश यादव नाम के एक शख्स को हिरासत में लिया है।
© 2014-2018 - StarsOfBollywood.com. Powered by V2Technosys.