90 के दशक की सुपरहिट क्वीन रही हैं करिश्मा कपूर। आज भी उनके सांग और डांस के फैंस की संख्या उसी तरह बरकरार है। करिश्मा ने अपनी कई बॉलीवुड फिल्म के जरिए लोगों का खूब दिल जीता है।
करिश्मा कपूर के कई लोकप्रिय गीत में से एक सांग है ‘झांझरिया’। 1996 में रिलीज हुई फिल्म कृष्णा में सुनील शेट्टी और करिश्मा कपूर की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था। खासकर सांग झांझरिया ने फिल्म को हिट करवाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। करिश्मा कपूर का डांस और रेत में की गई शूटिंग इस सांग की सबसे बड़ी हाईलाइट बन गया।
हाल ही में इस गाने को लेकर ‘डांस इंडिया डांस’ के मंच पर करिश्मा ने एक बड़ा खुलासा किया है। ‘झांझरिया’ सॉन्ग के बारे में बताते हुए करिश्मा कपूर ने कहा कि इस गाने के लिए उन्हें करीब 30 से भी ज्यादा आउटफिट बदलने पड़े थे।
करिश्मा कपूर ने कहा, “मुझे याद है कि जब हमने ‘झांझरिया’ की शूटिंग शुरू की थी तो मुझे इस गाने के लिए करीब 30 आउटफिट पहनने पड़े थे। हर आउटफिट के साथ अलग लुक और अलग मेकअप भी करना पड़ा था। इसके साथ ही गाने के स्टेप्स भी काफी कठिन थे। इसलिए ‘झांझरिया’ मेरे करियर में अब तक का सबसे यादगान गाना है।”
यहाँ देखिये ये गाना
© 2014-2018 - StarsOfBollywood.com. Powered by V2Technosys.