साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर साल 2003 में टीवी सीरियल ‘शाका लाका बूम बूम’ से की थी। हंसिका तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में काफी फेमस हैं। कई टीवी शो करने के बाद साल 2003 में हंसिका ने ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कोई मिल गया’ में काम किया था।
जब हंसिका 13 साल की थीं तभी उन्होंने ‘पुरी जगन्नाध’ में लीड एक्ट्रेस का रोल निभाया था। ‘कोई मिल गया’ के बाद जब हंसिका ‘आपका सुरूर’ में नजर आईं तो लोग हैरान रह गए थे। इस फिल्म के वक्त हंसिका सिर्फ 16 साल की थीं और उन्होंने 18 साल बड़े हीमेश रेशमिया के साथ रोमांस किया था।
हंसिका मोटवानी की लाइफ की सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी तब हुई जब उनका बाथरूम एमएमएस लीक हो गया। ये वीडियो काफी वायरल हुआ था। इस पर हंसिका ने कहा था कि ऐसे वीडियो रेप से भी ज्यादा बदतर होते हैं। लेकिन हंसिका इन सब से टूटी नहीं।
हंसिका सबसे कम उम्र की ऐसी पहली हीरोइन हैं जिनके फैंस ने मदुरई में उनके नाम का मंदिर बनवाया है। यहां हंसिका की मूर्ति लगाई गई है।हंसिका फिल्मों के अलावा ‘चेन्नई टर्न्स पिंक’ की ब्रांड अंबेसडर भी हैं।
बिग बॉस में हिना खान ने कहा था कि उन्हें पास कई साउथ फिल्मों के ऑफर थे लेकिन उन्होंने सिर्फ इस वजह उसे ठुकरा दिया क्योंकि उन्हें वजन बढ़ाने को कहा गया था। इस पर हंसिका मोटवानी ने हिना खान की जमकर क्लास लगाई थी। सोशल मीडिया पर उन्हें आड़े हाथ लेते हुए हंसिका ने लिखा कि, ‘शायद टीवी की लाडली बहु को नहीं पता है कि बहुत से बॉलीवुड एक्टर्स साउथ की फिल्मों में काम करते हैं। हमें नीचा दिखाने की कोशिश करने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए’।
हंसिका सोशल वर्क भी खूब करती हैं। उन्होंने 30 ऐसी महिलाओं के इलाज का खर्चा उठाया था, जिन्हें ब्रेस्ट कैंसर था। साल 2014 में हंसिका का नाम फोर्ब्स की लिस्ट में सबसे प्रभावशाली महिलाओं में शामिल हो चुका है।
© 2014-2018 - StarsOfBollywood.com. Powered by V2Technosys.