बॉलीवुड मूवीज में टीचर कभी समाज सुधारक बनते हैं तो कभी बच्चों को जीने का तरीका सिखाते हैं लेकिन जब खूबसूरत बॉलीवुड ऐक्ट्रेसेस टीचर का रोल करती हैं तो ज्ञान के साथ ग्लैमर ना टपके ऐसा कैसे हो सकता है। कई अभिनेत्रियों ने टीचर के रोल ऐसे किये वो सारे किरदार भुलाए नहीं भूलते हैं। टीचर डे के मौके पर बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस और खूबसूरत टीचर्स के बारे में जानिये –
फिल्म नशा में पूनम पांडे ने खूबसूरत टीचर अनीता बनी हैं, जिनसे एक छात्र आकर्षित हो जाता है।
मैं हूं ना में टीचर बनीं सुष्मिता सेन बेहद खूबसूरत लगी थीं। खासकर तुम्हें जो मैंने देखा गाने में और साड़ी में उनके लुक ने गजब ढाया था।
जॉन और अक्षय स्टारर फिल्म देसी देसी बॉयज में चित्रांगदा सिंह ने मैक्रो इकोनॉमिक्स की प्रोफेसर का किरदार निभाया था।
फिल्म कुर्बानी में दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर की भूमिका में करीना बेहद ग्लैमरस लगी हैं। हालांकि फिल्म में उनका किरदार सिंपल लुक में रहने वाली टीचर का है।
सिमी ग्रेवाल ने फिल्म मेरा नाम जोकर में मैडम मैरी का रोल निभाया था। टीनएज छात्र राजू के किरदार में ऋषि कपूर थे, जो सिमी पर मोहित हो जाते हैं।
© 2014-2018 - StarsOfBollywood.com. Powered by V2Technosys.