सलमान खान का पॉपुलर टीवी शो बिग बॉस जल्द शुरू होने वाला है। टीवी शो ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ में ‘अंतरा’ का रोल निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी विवादित शादीशुदा जिंदगी को लेकर कई बार सुर्खियों में रह चुकी हैं। लेकिन अब दलजीत अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। दलजीत से संबंधित इस नई खबर से उनके फैन्स को एक ओर जहां खुशी का एहसास होगा तो वहीं कुछ फैन्स को ये खबर निराश भी कर सकती है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक दलजीत ने अपना टीवी शो ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ छोड़ दिया है। रिपोर्ट की मानें तो दलजीत टीवी के सबसे कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 13 में जाने की प्लानिंग कर रही हैं। इसके लिए दलजीत ने अपने शो को अलविदा कह दिया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दलजीत ने शो गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा के मेकर्स को अपने इस फैसले के बारे में भी बता दिया है और अब मेकर्स ने दलजीत के कैरेक्टर यानी अंतरा को निभाने के लिए दूसरी एक्ट्रेस की तलाश भी जारी कर दी है।
खबर है कि ‘बिग बॉस 13’ के लिए दलजीत के पूर्व पति शालीन भनोट को भी अप्रोच किया गया है। दलजीत ने साल 2015 में शालीन भनोट पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और फिर 2016 में तलाक ले लिया। ‘बिग बॉस 13’ 29 सितंबर से शुरू होगा और इस बार इसमें कई दिलचस्प प्रतिभागी नजर आएंगे। कहा जा रहा है इस बार चंकी पांडे, सिद्धार्थ शुक्ला, देवोलीना भट्टाचार्जी, आदित्य नारायण, मिहिका शर्मा, मुग्धा गोडसे और राजपाल यादव ‘बिग बॉस 13’ का हिस्सा बनेंगे।
© 2014-2018 - StarsOfBollywood.com. Powered by V2Technosys.