फिल्म इंडस्ट्री में शादी और तलाक दोनों ही आम बात हो चले हैं। जितना आसान यहां शादी करना माना जाता है उससे कई ज्यादा तलाक लेना है। ऐसे में फिल्म और टीवी जगत में ऐसे कई स्टार्स हैं जो कई शादिया कर चुके है, कुछ तो ऐसे भी हैं जिन्होंने तलाक के बाद दूसरी शादी करने में जरा सी भी देरी नहीं की…तो आइए बात करतें है इन स्टार्स की…
बॉलीवुड एक्टर और सिंगर हिमेश रेशमिया ने अपनी पहली पत्नी कोमल को तलाक दे साल 2018 के मई महीने में गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर से शादी की थी। हिमेश ने कोमल से 1995 में शादी की थी और साल 2017 में तलाक दे दिया था।
एमटीवी रोडिस से फेमस एक्टर रघु राम ने भी पहली पत्नी सुगंधा को तलाक दे दूसरी जीवनसंगिनी ढूंढने में देरी नहीं की। साल 2018 में सुगंधा को तलाक दे कर गर्लफ्रेंड नताली से दूसरी शादी कर ली।
एक्टर सुमित व्यास ने एक्ट्रेस शिवानी टंकसाले से शादी की थी और साल 2017 में उनसे तलाक ले 6 महीने के अंदर ही एक्ट्रेस एकता कौल से शादी कर ली।
टेलीविजन के मशहूर एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने सबसे पहले एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से शादी रचाई और उनके बाद टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट से ब्याह किया। लेकिन दोनों के साथ करण का रिश्ता लंबा नहीं चल पाया और उन्होंने आखिर में बिपाशा संग प्यार हुआ और फटाफट शादी कर ली।
© 2014-2018 - StarsOfBollywood.com. Powered by V2Technosys.