कहते हैं कि बॉलीवुड की दुनिया में कब किसकी किस्मत पलट जाए, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। हर दिन यहाँ लाखो काम की तलाश में आते है जिनमे से कुछ लोग यहां जिंदगी भर काम की तलाश में घिसते हैं और कुछ की यहां रातोंरात लाइफ बन जाती है और स्टारडम संभालना हर किसी के बस की बात नहीं है। ऐसे में आज हम गुमनाम हो चुकीं उन एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जो पहली फिल्म से हिट तो हुईं लेकिन ये एक्ट्रेस बॉलीवुड में फ्लॉप रही
पहली फिल्म ‘मोहब्बतें’ से सफलता का स्वाद चखने वालीं प्रीति झंगियानी से उनके फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ गई थीं। लेकिन जल्द ही अभिनेत्री ने बॉलीवुड से दूरी बना ली थी। प्रीति ने साल 2008 में मॉडल और एक्टर परवीन डबास के साथ शादी की थी।
ग्रेसी सिंह को फिल्म लगान में आमिर खान के साथ पहली बार काम करते ही फिल्म के साथ ग्रेसी भी हिट हो गयी। इसके बाद वो कई फिल्मों में नजर तो आईं लेकिन वो कमाल नहीं दिखा पाईं। फिल्मों में गुंजाइश ना देखते हुए ग्रेसी सिंह ने दूरी बना ली।
ऐश्वर्या राय जैसी दिखने वाली स्नेहा उलाल ने सलमान खान के साथ फिल्म लकी में डेब्यू करके धूम मचा दी थी। स्नेहा ने लकी के बाद सलमान के भाई सोहेल के साथ फिल्म आर्यन की लेकिन वो भी नहीं चली। इसके बाद स्नेहा ने फिल्मों से दूरी बनाना ही ठीक समझा हालांकि स्नेहा कुछ म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं।
तुम बिन फिल्म से डेब्यू करने वालीं संदली सिन्हा ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई।उन्होंने कुछ ही फिल्में कीं लेकिन तुम बिन के अलावा कोई नहीं चली। आखिरकार उन्होंने फिल्मों से किनारा कर लिया।
शाहरुख खान के साथ गायत्री जोशी ने फिल्म स्वदेस से डेब्यू किया था पर उसके बाद उन्होंने कोई दूसरी फिल्म करने के बजाए शादी करना बेहतर समझा।
© 2014-2018 - StarsOfBollywood.com. Powered by V2Technosys.