आयुष्मान खुराना हर फिल्म में अलग किरदार में नजर आ रहे हैं। उनकी आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है जिसमें आयुष्मान खुराना महिला का किरदार निभाते हुए दिखे। वैसे बॉलीवुड अभिनेताओं की बात की जाए तो ज्यादातर फिल्मों में एक्शन रोमांस और डांस के साथ नजर आते हैं लेकिन बॉलीवुड के कुछ ऐसे अभिनेता भी है जिनको फिल्मों में महिलाओं के किरदार में भी देखा गया है। आज हम आपको उन 5 अभिनेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने फिल्मों में महिलाओं के किरदार निभाए थे
इस लिस्ट में पहले है गोविंदा। साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म आंटी नंबर वन में गोविंदा ने ना भूलने वाला किरदार निभाया था। साड़ी पहने गोविंदा दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब रहे थे। फिल्म में गोविंदा के साथ कादर खान और रवीना टंडन की मुख्य भूमिका थी। ये किरदार गोविंदा के निभाए बेस्ट किरदारों मेसे एक था।
आमिर खान भी फीमेल लुक में नजर आ चुके है। आशुतोष गोवारिकर की फिल्म बाजी में आमिर खान लड़की के गेटअप में दिखे थे। फिल्म में वैसे तो आमिर का रोल एक पुलिस अफसर का था लेकिन एक स्टिंग के लिए उन्होंने लड़की का लुक अपनाया था।
एक्टर श्रेयस तलपड़े कई फिल्मों में महिला किरदार में दिखे। पेइंग गेस्ट और गोलमाल 2 जैसी फिल्मों में श्रेयस का किरदार काफी पसंद किया गया। श्रेयस अपनी कॉमिक टाइमिंग से हमेशा हंसाने में दर्शकों को कामयाब रहे थे।
चाची 420 बॉलीवुड की एक आइकोनिक फिल्म थी। सुपरस्टार कमल हासन फिल्म चाची 420 में महिला के किरदार में दिखे थे। फिल्म में कमल हासन ने मराठी लुक अपनाया हुआ था। आज भी फैंस उनके इस किरदार को याद करते हैं।
अपना सपना मनी मनी में एक्टर रितेश देशमुख लड़की के ड्रेस में नजर आए थे। रितेश पर यह रोल बहुत पसंद किया गया था । साल 2006 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन संगीत सिवान ने किया था।
© 2014-2018 - StarsOfBollywood.com. Powered by V2Technosys.