बॉलीवुड में हमेशा किसी न किसी वजह को लेकर अक्सर स्टार्स के बीच लड़ाई और मनमुटाव की खबरें आती रहती हैं। बॉलीवुड में कब अच्छे दोस्त एक-दूसरे के दुश्मन बन बैठते हैं पता ही नहीं चलता है।
ऐसा ही एक मामला है 2014 का। एक अवॉर्ड शो में अरिजीत को बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड मिला। इस शो को सलमान खान और रितेश देशमुख होस्ट कर रहे थे। इसी शो में मंच पर सलमान अरिजीत की मजाक में बहस हो गयी थी, इसके बाद मीडिया में दोनों की लड़ाई को लेकर खूब खबरें छपी।
इसके बाद झगड़ा यहाँ तक पहुंच गया की सलमान ने अपनी फिल्म सुल्तान से अरिजीत का गाना भी हटवा दिया था। इसके बाद अरिजीत ने पब्लिकली माफ़ी भी मांगी थी। लेकिन बाद उस गाने को सिंगर राहत फतेह अली खान से दोबारा गवाया गया था, लेकिन अब लग रहा है कि सलमान और अरिजीत के बीच सबकुछ ठीक हो गया है।
हाल ही में विक्की कौशल और नोता फतेही अपने म्यूजिक वीडियो ‘पछताओगे’ का प्रमोशन करने के लिए द कपिल शर्मा शो पर पहुंचे थे। इस गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है, और सभी को यह पता है कि इस बार द कपिल शर्मा शो को सलमान खान प्रोड्यूसर कर रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर सलमान और अरिजीत के बीच सब कुछ ठीक नहीं होता तो अरिजीत के गाने का प्रमोशन सलमान के शो में कभी नहीं हो पाता।
© 2014-2018 - StarsOfBollywood.com. Powered by V2Technosys.