एक बार फिर छोटे पर्दे पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन कहते सुनाई दे रहे हैं- ‘आइए आप और हम मिलकर खेलते हैं कौन बनेगा करोड़पति।’ हर बार की तरह ही इस बार भी शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। अमिताभ बच्चन कभी प्रतियोगियों से कठिन सवाल पूछते हैं तो कभी हंसी-मजाक करते नजर आते हैं। वह बीच-बीच में प्रतियोगियों से पर्सनल सवाल भी पूछने लगते हैं। हाल ही में अमिताभ ने एक कंटेस्टेंट से ऐसा सवाल पूछा कि सभी चौंक गए।
When #SuperstarBappa is in the house the performances HAVE to be THE BEST. Watch #SuperstarSinger #GanpatiSpecial this weekend at 8 PM while you gear up to welcome Bappa in your house. Ganpati Bappa Moriya
Gepostet von Sony Entertainment Television am Mittwoch, 28. August 2019
हाल ही में केबीसी में इंजीनियरिंग के स्टूडेंट और यूपीएससी की तैयारी कर रहे नितिन पटवा अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे थे। नितिन शो से तीन लाख बीस हज़ार रूपए जीत कर गए। अमिताभ ने नितिन से एक दिलचस्प सवाल भी पुछा।
Gepostet von Sony Entertainment Television am Mittwoch, 28. August 2019
कुछ सवालों के बाद अमिताभ बच्चन ने पटवा से टिंडर के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि आपने टिंडर के बारे में सुना है। जब पटवा का जवाब हां आया तो बिग बी ने पूछा कि आप ने कभी उपयोग किया है। इस पर पटवा ने मजेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मैं एक बार इंस्टॉल किया था, लेकिन कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। उन्होंने आगे कहा कि मेरी दुकान ही मेरे लिए टिंडर है। इस पर सभी जोर से हंसने लगे।
Gepostet von Sony Entertainment Television am Mittwoch, 28. August 2019
© 2014-2018 - StarsOfBollywood.com. Powered by V2Technosys.