स्टार प्लस से फेमस शो ‘नामकरण’ से फेमस हुई टीवी ऐक्ट्रेस नलिनी नेगी का नाम सुर्खियों में है। हालांकि, वह किसी नए शो या अपने काम को लेकर नहीं बल्कि एक झगड़े के कारण खबरों में हैं।
Mumbai: Actor Nalini Negi filed an FIR against her roommate, Sunita Rana and her mother for allegedly assaulting her. Case registered under relevant sections of Indian Penal Code (IPC) at Oshiwara Police Station.
— ANI (@ANI) August 29, 2019
नलिनी ने अपनी एक्स रूममेट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। बता दें कि यह झगड़ा कमरा खाली करने को लेकर हुआ था।नलिनी ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि उनकी रूममेट रहीं प्रीति राणा और उनकी मां ने नलिनी पर जानलेवा हमला किया था। नलिनी का आरोप है कि उनकी पुरानी रूममेट प्रीती राणा कुछ दिन के लिए उनके फ्लैट में रहने आई थी। बाद में जब उन्होंने उनसे जाने के लिए कहा तो उनपर हमला कर दिया।
TV ACTRESS नलिनी नेगी ने रूममेट पर लगाया मारपीट का आरोप ।#nalininegi #violences #tvactress #NationalNews #Naamkarann #NaliniNegi @anupamak0208 @amithtyagi
Full video: https://t.co/8DXrecMJan pic.twitter.com/HIZ5YSNR4E— Mumbai Tak (@mumbaitak) August 29, 2019
नलिनी और प्रीति कुछ सालों से एक दूसरे के साथ रूम शेयर कर रही थीं। लेकिन कुछ महीनों पहले नलिनी ने घर बदलने का फैसला लिया और वह ओशिवारा में एक अलग घर लेकर रहने लगीं। तब प्रीति राणा अकेली रह गईं। लेकिन कुछ दिनों बाद प्रीति ने नलिनी से ओशिवारा वाले घर में कुछ दिनों तक साथ रख लेने की गुजारिश करी।
नलिनी ने आगे कहा’ मैंने उसे यह बता दिया था कि कुछ दिनों बाद मेरे माता पिता आ जाएंगे तो तुम्हें यहां से जाना होगा। वह राजी हो गई। कुछ दिनों के बाद उसकी मां भी यहां रहने के लिए आ गई। लेकिन बीते दिनों उसकी मां अचानक मुझसे बहस करने लगीं। जब मैं जिम जा रही थी तो उन्होंने लगातार मुझे गालियां दी और भद्दे कमेंट किए। ‘मैंने उसे शांत रहने को कहा लेकिन उसने नहीं माना। उसने अपनी बेटी प्रीति को फोन किया और उससे मेरी काफी शिकायत की। प्रीति घर आते ही मुझ पर चिल्लाने लगी। मैंने प्रीति को पूरा मामला बताना शुरू ही किया था कि दोनों मेरे ऊपर टूट पड़ीं।’ इसके बाद दोनों ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। वह बार बार मुझपर हमला कर रही थीं। मैं गिर गई तब भी वह दोनों मुझ मारती रहीं मैं बहुत मुश्किल से बचकर निकल सकी’
मारपीट के दौरान प्रीति और उनकी मां ने ग्लास से उनके चेहरे पर हमला किया है। नलिनी ने बताया, ‘दोनों बार बार चेहरे पर हमला कर रहे थे। मैं अभिनेत्री हूं, मेरे पेशे में चेहरे का बहुत महत्व है। इसलिए दोनों जानबूझकर मेरा चेहरा बिगाड़ने में लगी थीं।’
© 2014-2018 - StarsOfBollywood.com. Powered by V2Technosys.