आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म के प्रोडूसर एकता कपूर ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है। बालाजी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से से बताया गया है कि 11 दिन में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 101.40 करोड़ रुपए हो गया है।
फिल्म का कलेक्शन एक नजर में
पहले दिन की कमाई 10.05 करोड़ रुपए
पहले वीकेंड की कमाई 44.57 करोड़ रुपए
पहले सप्ताह की कमाई 72.20 करोड़ रुपए
दूसरे वीकेंड की कमाई 25.45 करोड़ रुपए
दूसरे सोमवार की कमाई 3.75 करोड़ रुपए
कुल कमाई 101.40 करोड़ रुपए
236.80% के प्रॉफिट में फिल्म
आयुष्मान खुराना की इस फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपए है। इस हिसाब से यह बॉक्स ऑफिस पर 236.80% के प्रॉफिट में पहुंच चुकी है। फिल्म में नुसरत भरूचा, अन्नू कपूर, मनजोत सिंह, राजेश शर्मा और विजय राज की भी भूमिका है।
यह आयुष्मान के करियर की दूसरी फिल्म है, जिसने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। इससे पहले पिछले साल रिलीज हुई उनकी ‘बधाई हो’ ने बॉक्स ऑफिस पर 136. 80 करोड़ रुपए कमाए थे। यह फिल्म 17 दिन में 100 करोड़ के क्लब में पहुंची थी।
© 2014-2018 - StarsOfBollywood.com. Powered by V2Technosys.