बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक है। जहां एक तरफ यह माना जाता है कि शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो जाता है वहीं करीना ने इस धारणा को गलत साबित कर दिया है। वो ना केवल मैरिड हैं बल्कि एक बच्चे की मां भी हैं लेकिन उनके पास काम की कोई कमी नहीं है। इसके अलावा वे रियैल्टी शो डांस इंडिया डांस के साथ ही पहली बार टीवी पर अपना डेब्यू कर चुकी हैं। हाल ही में इस शो पर करीना ने अपने पहले क्रश के बारे में बात की।
शो के होस्ट करण वाही ने करीना से उनके फर्स्ट क्रश के बारे में बात की तो करीना ने बताया कि उनका पहला क्रश एक्टर राहुल रॉय थे और करीना ने ये भी कहा कि उन्होंने ये फिल्म 8 बार देखी थी। इस फिल्म को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था और साल 1990 में रिलीज हुई इस फिल्म में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म की एल्बम ने जबरदस्त कामयाबी हासिल की थी।
बता दें कि करीना इस शो का हिस्सा बनने के लिए एक एपिसोड के 2.5-3 करोड़ रुपये ले रही हैं। शो तीन महीने तक चलेगा जिसमें 25-28 एपिसोड होंगे जहां हर दिन दो एपिसोड शूट किए जाएंगे।
© 2014-2018 - StarsOfBollywood.com. Powered by V2Technosys.