कलर्स टीवी के सबसे चर्चित शो बिग बॉस का आगाज़ जल्द होने वाले वाला है। इस बार बिग बॉस में सिर्फ सेलिब्रिटीज ही नजर आएंगे। बिग बॉस’ टीवी जगत का ऐसा शो है जिसे निस्संदेह भारतीय टेलीविजन पर सबसे विवादास्पद रियलिटी शो है। इस शो में अभी तक बहुत जोड़ीया बनीं और कई जोड़िया शो के खत्म होने से पहले भी टूट गईं। ऐसे में ‘बिग बॉस’ सीजन 13 शुरु होने से पहले हम आपको पिछले कई सीजन में आई जोड़ियों के बारे में बताएँगे जो ना सिर्फ विवादों में घिरी रही बल्कि सलमान उन्हें बार बार वार्निंग भी देते नजर आते थे –
सबसे पहली विवादित जोड़ी थी सीजन 4 में पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक और एक्ट्रेस अमीषा पटेल के भाई अश्मित पटेल की। दोनों शो के दौरान बहुत क्लोज हो गए थे। इनकी क्लोजनेस को देखकर सलमान खान को बार-बार याद दिलाना पड़ता था कि उनके घर वाले उन्हें देखकर रहे हैं।
‘बिग बॉस’ सीजन 6 में राजीव पॉल और मॉडल एक्ट्रेस सना खान की दोस्ती ने भी घरवालों का जीना हराम कर रखा था। इनकी दोस्ती को प्यार में बदलने के बाद कई मौके पर काफी विवादों का सामना करना पड़ा।
7वें सीजन की इस गौहर-कुशाल का प्यार बिग बॉस में ऐसे परवान पर चढ़ा कि इन दोनों की वजह से बिग बॉस को अच्छी खासी टीआरपी मिल गई थी। इन दोनों के कुछ विवादित सीन्स ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था।
बिग बॅास 8 का हिस्सा रहे करिश्मा उपेन के रोमांस ने भी शो को विवादित बनाने में अहम रोल प्ले किया।
‘बिग बॉस’ सीजन 9 के कंटेस्टेंट्स रोशेल राव और कीथ सिकेरा की जोड़ी ने भी कई बार विवादित सीन क्रिएट किए। इनके अलावा सीजन 9 में डिएंड्रा सॉरेस और गौतम गुलाटी के किसिंग सीन को दिखाए जाने के चलते विवादों में रहा था। सलमान खान ने दोनों को बार-बार परिवार और शो की मर्दाया को ध्यान में रखकर खेलने की भी बात कही थी।
बिग बॉस 11 में पुनीश-बंदगी के बीच बढ़ती नजदीकियों ने घरवालों के होश उड़ा दिए थे। इन दोनों का एक रोमांटिक वीडियो भी सामने आया था। इस वीडियो को देखकर सलमान खान ने इन दोनों की जमकर क्लास लगाई थी।
सीजन 12 के सबसे विवादित कपल रहे भजन सम्राट अनूप जलोटा और जसलीन मथारू।लम्बे ऐज गैप वाले इस कपल ने शो को काफी प्रसिद्धि दिलवाई। हालाँकि बाहर आते ही ये अपनी रिलेशनशिप से मुकर गए।
© 2014-2018 - StarsOfBollywood.com. Powered by V2Technosys.